रेल से जुड़ेगा ज्वालामुखी मंदिर

By: Oct 18th, 2018 12:05 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ऐलान, धवाला को जनमंच कार्यक्रम में समस्याएं सुनने की पावर

ज्वालामुखी – मां कांगड़ा, चामुंडा और चिंतपूर्णी की तरह ज्वालामुखी मंदिर भी रेल नेटवर्क से जुड़ेगा। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र से हर सहायता लेने का प्रयास करेगी। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मां ज्वाला की पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला भी कैबिनेट मंत्रियों की तरह जनमंच कार्यक्रम में पहुंच जनता की समस्याएं सुनेंगे। सीएम ने स्पष्ट किया कि भाजपा दलित विरोधी नहीं है, बल्कि यही एक ऐसा राजनीतिक दल है, जिसमें सबसे ज्यादा सांसद व विधायक पिछड़े वर्ग से हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय का शीघ्र ही शिलान्यास दो स्थानों पर होगा। केंद्र व प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य कार्ड योजनाओं में लोगों को लाभ न मिलने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इसको सफल बनाने के प्रयास किए जाएंगे । हर आदमी को यह कार्ड बनाने चाहिए। इसका सभी को लाभ मिलेगा। लोकसभा चुनावों के बारे में उन्होंने कहा कि प्रदेश की चारों सीटों को भारी मतों से जीतकर केंद्र में मोदी सरकार बनाएंगे। एक अन्य सवाल पर उन्होंने  कहा कि निश्चित रूप से प्रदेश में भी अपराध की कई घटनाएं हुई है परंतु अपराधी शीघ्र सलाखों के पीछे धकेले गए हैं। सरकार ने नशे के खिलाफ जोरदार अभियान छेड़ा है। गुणवत्ता नियंत्रण टीम का गठन किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने  कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार दलित विरोधी नहीं हैं केवल मात्र भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसके सबसे ज्यादा सांसद व विधायक दलित वर्ग से है। सभी वर्गों का सम्मान करना हमारा ध्येय है। बेरोजगारी के प्रश्न के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी दूर करना सरकार का दायित्व है, लोगों को नौकरियां मिल रही हैं। स्वरोजगार लगाने वालों को भी सरकार प्रोत्साहित कर रही है। इस मौके पर उन्होंने दर्जनों लोगों की समस्याओं को सुना और   उनका निवारण किया।

संत मोरारी बापू ने निहाल किए भक्त

मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी में संत मोरारी बापू की रामायण कथा में शिरकत करते हुए संत मोरारी बापू को शाल व टोपी देकर सम्मानित किया। उन्होंने मां ज्वाला जी की तस्वीर भेंट कर हिमाचल प्रदेश की देवभूमि में पधारने के उनका का धन्यवाद किया।  मुख्यमंत्री को संत मोरारी बापू ने पवित्र दोशाला भेंट कर सम्मानित कर आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बड़े ही संयोग का विषय है कि आजकल मां दुर्गा के नवरात्रे भी चल रहे है और ऐसे में पवित्र वातावरण में संत मोरारी बापू की रामायण कथा हो रही है, जिसे सुन कर भक्त दोगुना लाभ व पुण्य कमा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App