एंडी मरे उलटफेर के शिकार

जर्मनी के ज्वेरेव ने ग्रैंड स्लैम से दिखाया बाहर का रास्ता

मेलबोर्न – गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बाद अब विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे उलटफेर का शिकार होकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए। जर्मनी के मिश्चा ज्वेरेव ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए मरे को रविवार को चौथे राउंड में 7-5, 5-7, 6-2, 6-4 से शिकस्त दे दी। गत चैंपियन जोकोविच को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था और अब नंबर एक मरे की चुनौती चौथे दौर में निपट गई। वर्ष 2004 के फ्रेंच ओपन के बाद यह पहला मौका है, जब कोई ग्रैंड स्लैम दूसरे सप्ताह में शीर्ष दो खिलाडि़यों के बिना प्रवेश करेगा। 29 वर्षीय गैर वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी ने तीन घंटे 33 मिनट में यह मुकाबला जीतकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली। ज्वेरेव ने विंबलडन और ओलंपिक चैंपियन मरे के मुकाबले में आठ बार सर्विस तोड़ी। मरे आश्चर्यजनक रूप से ज्वेरेव के सर्व-वॉली गेम का मुकाबला नहीं कर पाए। विश्व के 50 वें नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव ने 52 विनर्स लगाए और 118 बार नेट पर पहुंचे। उन्होंने पहले दो सेट में पांच बार विश्व के नंबर एक खिलाड़ी की सर्विस तोड़ दी। मरे ने मैच के बाद कहा कि ज्वेरेव जीत के पूरी तरह हकदार थे। उन्होंने शानदार खेल दिखाया और कुछ अविश्वसनीय शॉट खेले। इस हार के साथ मरे का एक बार फिर आस्ट्रेलियन ओपन का जीतने का सपना टूट गया।