कैप्टन जगत पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब में रविवार को जिला स्तरीय पूर्व सैनिक संगठन का गठन किया गया, जिसमें कैप्टन जगत सिंह को जिला का अध्यक्ष चुना गया है। इसके अलावा जीवन सिंह को सचिव, कंवर चौहान को कोषाध्यक्ष और हरदेश बत्रा को मीडिया प्रभारी चुना गया है। बैठक में पांवटा के विभिन्न क्षेत्रों के प्रभारी भी चुने गए हैं। इसमें शिवा क्षेत्र से प्रभारी देवराज पुंडीर, शिलाई के वीरेंद्र सिंह, धारटीधार के यशपाल कपूर, मानपुर देवड़ा से प्रेम सिंह, किलौड़ से तोताराम, कफोटा से जय प्रकाश, माजरा से चमन लाल, सूरजपुर से गुरनाम सिंह, सतौन से देवराज शर्मा, डांडाआंज से पूर्ण चौहान, मतरालियों से देवेंद्र नेगी, पांवटा साहिब से सुरजीत सिंह व तिलक राज तथा बद्रीपुर से सुरेश कुमार को प्रभारी बनाया गया है। जिला सिरमौर की विभिन्न तहसीलों से पांवटा पहुंचे भूतपूर्व सैनिकों की बैठक रविवार को यहां सैनिक विश्राम गृह में आयोजित हुई। इस बैठक में भूतपूर्व सैनिक संगठन जिला सिरमौर का गठन भी कर दिया। इस बैठक में एकमत से निर्णय हुआ कि संगठन भूतपूर्व सैनिकों व शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के कल्याण के लिए काम करेगा। इस संगठन को पंजीकृत भी किया जाएगा। इस संगठन का नाम भूतपूर्व सैनिक संगठन जिला सिरमौर रखने का भी सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। इस बैठक में सबसे पहले देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले सभी शहीदों को याद किया गया। सभी भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी-अपनी राय भी व्यक्त की। भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि जिले में सभी भूतपूर्व सैनिकों का संगठन जिले के शहीद हुए जवानों के शहीद स्मारकों के रखरखाव करने व देश पर कुर्बान होने वाले सेना के जवानों के आश्रितों, परिजनों व विधवाओं के कल्याण के लिए काम करेगा। भूतपूर्व सैनिकों ने अपने हक के लिए आवाज उठाने का फैसला भी लिया। इस बैठक में पूर्व कैप्टन पीसी भंडारी, काकाराम, ज्ञान सिंह, सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह, यशपाल, जीवन सिंह, हरमेश, हरपाल, अजय कुमार, सालिग राम, चमन सिंह, गोपाल, विरेंद्र सिंह, नरेश कुमार, जगदीश शर्मा, दियड़ू राम, गोवर्धन, मस्तराम, मोहन लाल, सुरेश चंद, देवराज शर्मा, अतर सिंह आदि भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे।1

इन मांगों के लिए करेंगे संघर्ष

भूतपूर्व सैनिकों ने बैठक में पांवटा साहिब में सेना की स्थाई कैंटीन खोलने, भूतपूर्व सैनिकों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रदेश सरकार का ध्यान भूतपूर्व सैनिकों के अधिकारों की तरफ दिलाने व भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सरकार की ओर से सुविधाएं प्रदान के लिए आवाज उठाने का फैसला लिया गया। भूतपूर्व सैनिकों को मेडिकल सुविधा के लिए सरकार का ध्यान दिलाने का भी फैसला लिया गया। इस बैठक में वर्तमान में सेना में तैनात अधिकारियों ने भी भूतपूर्व सैनिकों को जागरूक करने के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की।