यूएन का चंदा बंद करेगा अमरीका

इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव का बदला लेने की तैयारी

वाशिंगटन – यूएस कांग्रेस के वरिष्ठ रिपब्लिकंस संयुक्त राष्ट्र को अमरीका की ओर से दिए जाने वाले चंदे पर रोक लगाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसा यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के अमरीका के करीबी इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के बदले में किया जाएगा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राइट विंग कांग्रेस सदस्यों ने नए कानून को लेकर दो नए प्रस्तावों पर चर्चा करने के लिए अगले हफ्ते बैठक बुलाई है। एक प्रस्ताव में यूएन को दिए जाने वाले अमरीकी फंड को कम करने का जिक्र है तो वहीं दूसरा इसे स्वैच्छिक बनाने के बारे में है। साथ ही हर दो साल पर फंड देने के लिए कांग्रेस की मंजूरी लेना भी अनिवार्य किया जाएगा। बता दें कि बीते हफ्ते इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव पारित होने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप भी संयुक्त राष्ट्र से नाराज हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने फिलिस्तीन में इजरायली बस्तियां बसाने के विरोध में प्रस्ताव पारित किया था। ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा था कि संयुक्त राष्ट्र के फैसले से इजरायल को बड़ा नुकसान हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र को मिलती है 22 फीसदी फंडिंग

संयुक्त राष्ट्र को मिलने वाली फंडिंग का एक चौथाई (22 प्रतिशत) अमरीका देता है। इसका मतलब है कि इस चंदे में कटौती का असर बड़ा होगा। बीते साल अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र के आम बजट में 59.4 करोड़ डालर का सहयोग दिया था। वहीं, पीसकीपिंग बजट में 2.3 अरब डालर की मदद की थी।