टोल फ्री नंबर पर बताएंगे दिक्कतें

सैनिक कल्याण निदेशालय ने पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए बनाई योजना

हमीरपुर  – सैनिक कल्याण निदेशालय में टोल फ्री नंबर लगाने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए बीएसएनएल से संपर्क किया गया है। जल्द ही निदेशालय में बीएसएनएल का टोल फ्री नंबर लगेगा। प्रदेश सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने फिर से फाइल फाइनल टच के लिए शिमला भेजी है। इस साल से यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके लिए बजट का भी प्रावधान कर दिया गया है। विभाग टोल फ्री नंबर स्थापित करने के साथ ही दो नए कर्मचारियों की भी नियुक्ति करेगा। यह कर्मचारी राज्य के पूर्व सैनिकों की समस्याएं टोल फ्री नंबर के माध्यम से सुनेंगे। पहले चरण में टोल फ्री सुविधा शुरू करने के लिए करीब साढ़े चार लाख की राशि व्यय होगी। पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना निधि से राशि का प्रावधान किया गया है। पूर्व सैनिकों की किसी भी समस्या के समाधान के बारे में उन्हें मेल के जरिए बताया दिया जाएगा।  विभाग की मानें तो दूरदराज से पूर्व सैनिक समस्या के निदान के लिए हमीरपुर पहुंचते हैं। वर्तमान में प्रदेश में करीब एक लाख दस हजार पूर्व सैनिक हैं। विभाग ने इन पूर्व सैनिकों के हित को ध्यान में रखते हुए निदेशालय में टोल फ्री नंबर की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है। टोल फ्री नंबर के माध्यम से पूर्व सैनिक केंद्रीय सैनिक बोर्ड और राज्य सैनिक बोर्ड की किसी भी योजना की जानकारी ले सकेंगे। बतातें चलें कि केंद्रीय सैनिक बोर्ड व राज्य सैनिक बोर्ड ने पूर्व सैनिकों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, कन्या की शादी के लिए अनुदान, बच्चों को तकनीकी पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति, विधवा पुनर्विवाह सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।