इंदौरा में अवैध शराब पकड़ी

इंदौरा – नशाखोरी व शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ जारी कांगड़ा पुलिस की मुहिम रंग लाने लगी है। इसी कड़ी में पुलिस ने इंदौरा के कपत्याल गांव में एक स्टोर में अवैध रूप से रखी गई शराब के 69 पेटियों बरामद की हैं। एसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने बरामदगी की पुष्टि की है। गिनती के दौरान पता चला कि शराब की 828 बोतलें यहां छिपाकर रखी गई थीं। यह बरामदगी प्रेम सिंह पुत्र बिहारी लाल से की गई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।