आयुष की लवयात्री बड़े पर्दे पर रिलीज

मंडी — पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते और ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा के बेटे आयुष शर्मा ने बालीवुड की दुनिया में बडे़ अक्षरों में प्रदेश का नाम दर्ज करवाया है। सिल्वर सक्रीन पर रिलीज हुई लवयात्री फिल्म में आयुष शर्मा मुख्य कलाकार हैं। इस फिल्म का निर्माण सलमान खान ने किया है और फिल्म को सबसे महंगी डेव्यू फिल्म बताया जा रहा है। शुक्रवार को फिल्म की रिलीजिंग के साथ पहला शो खुद पंडित सुखराम ने अपने रिश्तेदारों व समर्थकों के साथ देखा। अपने पोते को बडे़ पर्दे पर एक्टिंग करते देख कर पंडित सुखराम की आंखों में आंसु भी निकल आए।