थुनाग में डा. साधना ने की क्लाथ बैंक की शुरुआत

 थुनाग-उपमंडल थुनाग में शनिवार को रेडक्रॉस मेले का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी की उपाध्यक्ष डा. साधना ठाकुर ने किया। इस अवसर पर एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने डा. साधना का स्वागत टोपी व शाल पहनाकर किया। इस अवसर पर डा. साधना ने थुनाग एसडीएम कार्यालय में क्लाथ बैंक का शुभारंभ किया, जिसमें गरीब व बेघर लोगों के लिए कपड़े इक्ट्ठा किए जाएंगे। इस अवसर पर उनके एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन, डीएसपी करसोग अरुण मोदी, एएसआई जंजैहली मोहन जोशी, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता कमल राणा, ग्राम पंचायत थुनाग के प्रधान निलमा कुमारी, पखरैर के प्रधान दीनानाथ, बहलीधार के ओम प्रकाश मुराहग के प्रधान तजेंद्र ठाुकर, निहरी सुनाह के प्रधान चमन लाल व थुनाग स्कूल के प्रधानाचार्य केसर सिंह  आदि लोग मौजूद रहे।