सोलन-वृंदावन के कलाकार करेंगे मंचन

सोलन —शहर के गंज बाजार में बीते 38 वर्षों से आयोजित होने वाली रामलीला में इस बार कई बदलाव किए गए है। यह बदलाव समय की मांग के अनुसार किए गए हैं। यह जानकारी आयोजक हरीश मारवाह, मुकेश गुप्ता एवं अन्यों ने सोलन में पत्रकार वार्ता में दी। इन्होंने कहा कि इस बार रामलीला श्री बालकृष्ण लीला संस्थान (वृंदावन) के कलाकारों के साथ मिलकर बनाई जाएगी। संस्थान एवं स्थानीय कलाकारों का समावेश कर इसे बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। आयोजकों ने कहा कि रामलीला का मंच इस बार आठ अक्तूबर से शुरू होगा जो कि आगामी 19 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान गंज बाजार के आलावा शहर के अन्य हिस्सों में भी रामलीला की कुछ झलकियां प्रस्तुत की जाएगी, ताकि शहर के कोने-कोने के लोग इसका आनंद उठा सके। इन्होंने कहा कि पहली बार रावण, मेघनाथ एवं कुंभकर्ण के पुतला दहन से पूर्व ठोडो मैदान में एक घंटा रामलीला का मंचन होगा। इसके अलावा इन्होंने कहा कि रामलीला के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले किसी भी व्यक्ति  को नकद इनाम दिया जाएगा। यह राशि 21 हजार रुपए तक की होगी। इस दफा आयोजित की जाने वाली रामलीला की खासबात यह होगी कि यदि कोई जरूरतमंद लड़का-लड़का विवाह के बंधन में बंधना चाहते हैं तो राम-सीता विवाह के दौरान मंच पर उनका भी विवाह करवाया जाएगा। इसमें मंडल की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा। इन्होंने कहा कि रामलीला में वृंदावन से करीब 25 कलाकार भाग लेंगे। इसका शुभारंभ उपायुक्त सोलन विनोद कुमार करेंगे, जबकि पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा बतौर वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर धमेंद्र ठाकुर, सुशांत ठाकुर, सुमित खन्ना, राकेश अग्रवाल एवं जगमोहन खन्ना भी मौजूद रहे।