स्वां में जहर घोल रहा नगर परिषद का कूड़ा!

ऊना—नगर परिषद ऊना का कूड़ा-कचरा स्वां नदी में जहर घोल रहा है। एक ओर जहां यहां पर लैंडफिल विधि से कूड़ा ठिकाने लगाने के दावे हवा-हवाई हैं। वहीं, दूसरी ओर सरेआम नियमों की अवहेलना होने पर इनकी मनमानी रोकने वाला कोई भी नहीं दिखाई दे रहा है। इस तरह की मनमानी होने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस ओर आना कोई भी अधिकारी, कर्मचारी मुनासिब ही नहीं समझते हैं। इसके चलते यहां पर सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नगर परिषद की ओर से रामपुर में बनाई गई डंपिंग साइट में कूड़ा ठिकाने लगाने के बजाय स्वां के किनारे ही फेंका जा रहा है। इससे स्वां का पानी दूषित हो रहा है। हालांकि नगर परिषद की ओर से जहां पर डंपिंग साइट बनाई गई है। वहां पर भी लैंडफिल विधि से कूड़ा ठिकाने लगाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन यहां पर यह सभी दावे भी झूठे साबित हो रहे हैं। डंपिंग साइट में कूड़ा नहीं फेंका जा रहा है। बल्कि यहां बने रास्ते के दोनों ओर ही कूड़ा फेंका जा रहा है। स्वां नदी के किनारे बनाई गई इस डंपिंग साइट में एक ओर डंपिंग साइट है तो दूसरी ओर स्वां नदी बह रही है। नियमों को ताक में रखकर स्वां नदी के एक किनारे पर कूड़ा फेंका जा रहा है। जबकि नगर परिषद को डंपिंग साइट की ओर कूड़ा फेंकने की अनुमति मिली है। नगर परिषद की ओर से जिस कंपनी को गारवेज ठिकाने का टेंडर दिया जा रहा है, उसने सभी नियम ताक पर रख दिए गए हैं। डंपिंग साइट से करीब आधा किलोमीटर तक स्वां नदी के किनारे कूड़े के ढेर भारी भरकम ढेर लगाए गए हैं। जबकि नियमानुसार कूड़ा केवल मात्र डंपिंग साइट पर ही फेंका जाना चाहिए।