भानुपल्ली-लेह रेल ट्रैक में गोबिंदसागर पर बनेगा पुल, रॉक टेस्टिंग के लिए चंडीगढ़ से पहुंची टीम

बिलासपुर। सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण भानुपल्ली-लेह रेललाइन के अंतर्गत बिलासपुर के लुहणू मैदान के समीप बनने वाले करीब तीन किलोमीटर रेलवे पुल के कार्य को लेकर गोबिंदसागर झील में रॉक टेस्टिंग के लिए बिलासपुर में चंडीगढ़ की टीम पहुंची है। टीम द्वारा यहां पर रॉक टेस्टिंग टीम द्वारा सैंपल भरे जाएंगे।

चंडीगढ़ की एक निजी कंपनी के कर्मचारी लुहणू मैदान पहुंच गए हैं। करीब दो माह तक चलने वाले इस सैंपलिंग कार्य के दौरान गोबिंदसागर झील की मिट्टी, पत्थर के अलावा अन्य पदार्थों के सैंपल भरे जाएंगे, जो कि चंडीगढ़ स्थित लैब में टेस्टिंग के लिए भेजे जाएंगे। हालांकि इससे पहले भी निर्धारित प्रक्रिया के तहत सैंपलिंग हो चुकी है, लेकिन एक बार फिर गोबिंदसागर झील की रॉक क्षमता को लेकर यह टेस्टिंग कार्य शुरू किया गया है।

करीब दो माह तक कंपनी के यह कर्मचारी यहां पर कार्य करेंगे। बिलासपुर में गोबिंदसागर झील किनारे पर करीब तीन किलोमीटर रेलवे पुल होगा। यह पुल ऐतिहासिक होगा, लेकिन पुल के निर्माण कार्य से पहले गोबिंदसागर झील की रॉक क्षमता मापना अनिवार्य है, ताकि नियमानुसार इस पुल का भविष्य में निर्माण हो।