राजगढ़-खैरी मार्ग पर कार हादसे में एक की मौत

नाहन। जिला के राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत आने वाले राजगढ़-खैरी मार्ग पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान ददाहू तहसील के गुगल पनियाली गांव के 39 वर्षीय चमन सिंह पुत्र हरि सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चमन सिंह आल्टो कार में सवार था कि अचानक राजगढ़-खैरी मार्ग पर भनोग के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में चमन सिंह को एंबुलेंस के माध्यम से राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे सोलन रैफर कर दिया था। परंतु रास्ते में घायल व्यक्ति की मौत हो गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।