IPL 2022 : सनराइजर्स पर भारी पड़े कोलकाता के नाइट राइडर्स, 54 रन से जीता मैच

एजेंसियां— पुणे
आईपीएल 2022 का 61वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 54 रनों से जीत लिया। आईपीएल 2022 में शनिवार को कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 20 ओवर में छह विकेट खोकर 177 रन बनाए। फिर कोलकाता ने जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद टीम को 20 ओवर में 123/8 पर रोक मुकाबला अपने नाम कर लिया। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने तीन विकेट लिए।

रसेल ने वॉशिंगटन सुंदर द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में तीन छक्के जमाए। इस ओवर में 20 रन बने। कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। वेंकटेश अय्यर सात रन बनाकर मार्को यान्सेन की गेंद पर बोल्ड हुए। नीतीश 26 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर शशांक सिंह को कैच थमा बैठे। उमरान ने इसी ओवर में रहाणे को भी चलता कर दिया। उमरान ने अपने अगले ओवर में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट लिया। रिंकू सिंह टी. नटराजन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। बिलिंग्स 34 रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हुए।