Monsoon: तप रहे हिमाचल पर राहत की रिमझिम; बारिश से दूर हुई उमस भरी गर्मी, किसान-बागबान चहके

जवाली। उपमंडल जवाली में हुई बारिश ने पिछले एक सप्ताह से चल रही उमस भरी गर्मी से निजात दिला दी है। लोगों ने बारिश का खूब आनंद लिया। पिछले एक सप्ताह से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस चल रहा था, लेकिन बारिश से मौसम में एक बार फिर से ठंडक आ गई है। बारिश से देहर खड्ड में पानी का काफी बहाव रहा।

सडक़ किनारे बनी निकास नालियां भी पानी से लबालब भर गईं। पहली ही बारिश ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी। अधिकतर निकासी नालियां बंद होने के कारण बारिश का पानी सडक़ों पर बहता दिखा।