गहरी खाई में गिरी एचआरटीसी की बस; चालक की मौके पर ही मौत, ठियोग में पेश आया हादसा

स्टॉफ रिपोर्टर-शिमला

शिमला। ठियोग उपमंडल के गोदरा में बुधवार देर रात एक एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिर गई। हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान विनोद ठाकुर निवासी गांव सिरू तहसील ठियोग शिमला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बस में चालक ही मौजूद था।

हादसा ठियोग-पतीनाल सडक़ पर हुआ। जानकारी के अनुसार बस चालक सवारियां उतारने के बाद चालक बस को सडक़ किनारे खड़ा करने जा रहा था। इसी दौरान बस असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद ठियोग पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को मृत अवस्था में खाई से निकाला गया। उधर, एसपी शिमला मोनिका भूटूंगरू का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।