अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ अमरीकी कांग्रेस की भारतीय-अमरीकी सदस्य तुलसी गबार्ड ने खोला मोर्चा

एजेंसियां — वाशिंगटन

डेमोक्रेटिक पार्टी छोडऩे की घोषणा करते हुए अमरीकी कांग्रेस की भारतीय-अमरीकी सदस्य तुलसी गबार्ड ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तुलना नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की। तुलसी गबार्ड ने अपने पहले वीकेंड के दौरान आठ नवंबर के मध्यावधि चुनावों के प्रचार अभियान के दौरान यह टिप्पणी की। हाल ही में मैनचेस्टर के बाहर एक शहर में एक टाउन हॉल कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि बाइडेन और हिटलर दोनों की सत्तावाद को लेकर एक ही मानसिकता है। तुलसी ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि वे मानते हैं कि जो वह कर रहे हैं, वे सबसे अच्छा है। ऐसा ही हिटलर ने भी सोचा था कि वह वही कर रहा है, जो जर्मनी के लिए सबसे अच्छा है, है न? बता दें कि तुलसी गबार्ड, जो कभी डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की उपाध्यक्ष थीं, ने पिछले हफ्ते घोषणा की कि वह पार्टी छोड़ रही हैं। उन्होंने दावा किया कि डेमोकेट्रिक पार्टी एलीट लोगों के कंट्रोल में है। ये जंग की बातें करते हैं।