नाले में गिरी सूमो, चालक की मौत

बलमुई से हड़सर की ओर जा रही गाड़ी में चालक ने खोया नियंत्रण

कार्यालय संवाददाता-भरमौर
उपमंडल के भरमौर-कुगति मार्ग पर गत देर रात टाटा सूमो के नाले में जा गिरने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र जगदीश चंद वासी गांव हड़सर के तौर पर की गई है। पुलिस ने रविवार को मृतक के शव का सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात बलमुई से हड़सर की ओर जा रही टाटा सूमो बीच रास्ते में चालक सुरेंद्र कुमार के नियंत्रण खो देने से नीचे गहरे नाले में जा गिरी। परिणास्वरूप चालक सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

वाहन गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित करने के साथ ही मृतक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम हेतु भरमौर अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के साथ कागजी औपचारिकताएं निपटाई। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर भरमौर थाना में इस संदर्भ में धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी हैडक्वार्टर अजय कुमार ने टाटा सूमो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।