अंगद वायुसेना में बने फ्लाइंग आफिसर; मिस्त्री के बेटे की बड़ी उड़ान, बढ़ाया जिला का मान

मंडी के होनहार ने दिखाया कमाल; मिस्त्री के बेटे की बड़ी उड़ान, बढ़ाया जिला का मान

स्टाफ रिपोर्टर—मंडी

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के एनसीसी एयर विंग कैडेट सीनियर अंडर आफिसर रह चुके अंगद सिंह ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर की उपलब्धि हासिल की है। अंगद सिंह के पिता एक मिस्त्री का कार्य करते हैं और माता गृहिणी है। जिन्होंने अपनी जिंदगी में काफी कठिन परिश्रम व उतरते-चढ़ते वक्त को देखा है। वहीं, भारतीय वायु सेना अकादमी डुडीगल हैदराबाद में शानदार व गौरवमई पासिंग आउट परेड में फ्लाइंग कैडेट अंगद सिंह को भारतीय वायु सेना के फ्लाइंग आफिसर का रैंक प्रदान किया गया। इस अवसर पर बांग्लादेश वायु सेना के एयर चीफ मार्शल शेख अब्दुल हनन मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एनसीसी वायु सेना विंग मंडी के फ्लाइंग आफिसर डा. चमन लाल क्रांति सिंह ने कहा कि अंगद सिंह के फ्लाइंग आफिसर बनने पर हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेटों में भारी उत्साह व खुशी है।

अंगद सिंह वर्ष 2018 में गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली राजपथ में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ निदेशालय का प्रतिनिधित्व कर चुका है। अंगद सिंह का चयन युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए भी हुआ था। फ्लाइंग आफिसर डा. चमन ने कहा कि भारतीय वायु सेना में अधिकारी बनने से पूर्व अंगद सिंह का चयन आफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) चेन्नई में बतौर स्थल सेना सैन्य अधिकारी प्रशिक्षण के लिए भी हुआ था। आफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में सैन्य अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान ही अंगद सिंह ने भारतीय वायु सेना के देहरादून सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में भाग लिया। अंगद सिंह भारतीय वायु सेना सर्विस सिलेक्शन बोर्ड देहरादून के मापदंडों पर खरे उतरे व उत्तीर्ण हुए।