धमेटा में मोबाइल टावर में भडक़ी आग

बुधवार सुबह चार बजे अचानक उठीं लपटों ने बरपाया कहर, 20 लाख का नुकसान

सुरेंद्र मिन्हास- फतेहपुर
धमेटा में बुधबार सुबह करीब चार बजे एयरटेल के मोबाइल टावर को अचानक आग लग गई, जिस कारण करीब 20 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। अग्निशमन विभाग की तरफ से प्रशामक राजीव सिंह, प्रशामक भूपेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब चार बजे धमेटा निवासी विक्रांत पठानिया पुत्र रजिंदर सिंह ने फोन के माध्यम से जानकारी दी कि उनके घर के समीप लगे एयरटेल के टावर में आग लगी हुई है , जिस पर टीम में गृहरक्षक अमरीक सिंह, चालक अजय कुमार तुरंत अग्निशमन वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे व बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आगजनी से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, टीम ने आगजनी की चपेट में आने से एक मकान, एक पशुशाला व साथ लगते खेतों में लगी गेहंू की फसल को बचा लिया है। इसके साथ ही टावर के कुछ उपकरणों को भी जलने से बचा लिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत 018932-56899 पर फोन कर सही जानकारी दें , ताकि समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाते हुए होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।