साउथ कोरिया में स्काउट जंबूरी का हिस्सा बनेंगे वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के बलबीर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— मंडी

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के विद्यार्थी बलवीर सिंह साउथ कोरिया में अंतरराष्ट्रीय स्काउट जंबूरी में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। महाविद्यालय के मीडिया समन्वयक सहायक प्रोफेसर फ्लाइंग ऑफिसर डा. चमन ने कहा कि स्काउटिंग की 25वीं अंतरराष्ट्रीय स्काउट जंबूरी का आयोजन साउथ कोरिया में किया जा रहा है। इसमें पूरे विश्व के लगभग 160 देशों से स्काउट्स भाग लेने जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्काउट जंबूरी में भारत से स्काउट्स साउथ कोरिया जाकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व करेंगे। स्काउट जंबूरी में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के बलवीर सिंह का चयन बतौर अंतरराष्ट्रीय सर्विस टीम मेंबर के रूप में हुआ है। बलवीर 27 जुलाई से 13 अगस्त 2023 तक साउथ कोरिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मीडिया समन्वयक सहायक प्रोफेसर डा. चमन ने कहा कि बलवीर सिंह की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवधार गोहर से हुई है। बलवीर ने छठी कक्षा से स्काउटिंग की शुरुआत की थी। बलवीर सिंह के पिता टमेर चंद कारपेंटर व माता श्रीमती भावना कुमारी गृहिणी हैं। बलबीर सिंह ने अपनी सफ लता का श्रेय अपने अभिभावकों व प्राध्यापकों को देते हुए कहा कि वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. योगेंद्र पाल शर्मा, रेंजर लीडर सहायक प्रोफेसर ज्योति ठाकुर, रोवर लीडर डा. दायक राम, डा. हेमराज व फ्लाइंग अफसर डा. चमन लाल क्रांति सिंह के मार्गदर्शन व प्रोत्साहन की वजह से स्काउटिंग में जुड़े रहे।