शहर में जल संकट, 15 एमएलडी कम आ रहा पानी

बिजली-गाद-मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें, चार दिन बाद भी नहीं मिल रही पानी की सप्लाई

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
राजधानी में पानी की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है। शहरवासियों को चार दिन बाद भी पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हो पा रही है। हालांकि जल प्रबंधन निगम का दावा था कि दो दिन छोड़ कर पानी की सप्लाई दी जाएगी, लेकिन अभी तक शहर के किसी भी क्षेत्र में दो दिन छोड़ कर पानी की सप्लाई नहीं मिल पाई है। शहर के लोग अभी भी पानी की सप्लाई के इंतजार में है। आलम यह है कि शहर में चार से पांच दिन बाद ही पानी की सप्लाई मिल रही है। पूरे शहर को रोजाना 50 एमएलडी पानी की जरूरत होती है, लेकिन इन दिनों शहर में सिर्फ 35 एमएलडी पानी ही पहुंच पा रहा है।

ऐसे में शहर को अभी भी पानी की सप्लाई नहीं मिल पाई है। गिरि और गुम्मा पेयजल परियोजनाओं से शिमला शहर के लिए पानी की सप्लाई घटने से कई इलाकों में शनिवार को पानी नहीं आएगा। वीकेंड और बर्फबारी के चलते हजारों सैलानी शिमला में हैं। ऐसे में होटलों में पानी का संकट रह सकता है। पेयजल कंपनी के अनुसार बिजली कट के चलते शुक्रवार सुबह से ही गुम्मा से शहर के लिए पानी की सप्लाई ठप हो गई। दोपहर करीब तीन बजे गुम्मा से आपूर्ति बहाल हुई। वहीं, गिरि पेयजल परियोजना से भी कम पानी शहर को मिला है। सभी परियोजनाओं से शिमला शहर को 23.07 एमएलडी पानी मिला है। जल प्रबंधन निगम का कहना है कि अभी गिरि पेयजल परियोजना सुचारू नहीं हो पाई है, जिससे शहर में अभी पानी की किल्लत रहेगी। रोजाना बारिश के कारण यहां पर गाद रोजाना ही आ रही है। यदि दो दिन तक मौसम बिल्कुल साफ रहता है तो गिरि पेयजल परियोजना सुचारू हो जाएगी और शहर में पानी की किल्लत भ्ी खत्म हो जाएगी।

शहर को कितनी मिली सप्लाई
गुम्मा 12.49
गिरि 0.51
चुरोट 3.53
सेओग 1.22
चेयर 0.65
कोटि ब्रांडी 4.67
कुल 23.07 एमएलडी पानी मिला है।