शहीद मेजर सुधीर वालिया को श्रद्धासुमन अर्पित

इंडियन आर्मी के रैंबो अशोक चक्र विजेता की 24वीं पुण्यतिथि पर पालमपुरवासियों ने दी श्रद्धांजलि

दिव्य हिमाचल टीम- पालमपुर
इंडियन आर्मी के ‘रैंबो’ अशोक चक्र विजेता शहीद मेजर सुधीर कुमार वालिया के बलिदान दिवस की 24वीं पुण्यतिथि पर पालमपुरवासियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा शहीद को श्रद्धांजलि दी। पालमपुर होल्टा से ले. कर्नल आरपी नंदा ने अपनी टीम, नगर निगम से मेयर पूनम बाली ने पार्षदों राधा सूद, मोनिका शर्मा, शशि राणा, संजय राठौर तथा अन्य अधिकारियों, इन्नरव्हील क्लब की अध्यक्ष सीमा शर्मा ने क्लब के सदस्यों सहित श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस मौके पर शहीद मेजर सुधीर वालिया के पिता रुलिया राम वालिया, कै विक्रम बतरा के पिता जीएल बतरा, कै. सौरभ कालिया के पिता डा. एनके कालिया, शहीद सुधीर वालिया की बहन आशा वालिया, सिमरन वालिया, प्रवीण आहलूवालिया, हिमाचल ग्रामीण बैंक, बनूरी के प्रबंधक पंकज कपूर, शहीद मेजर वालिया के सैनिक स्कूल सुजानपुर के सहपाठियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। मेजर सुधीर वालिया रावमापा, बनूरी में भी शहीद की याद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शहीद की याद में देशभक्ति के गीत, समूह गान और कविताएं पेश की। मेजर सुधीर वालिया के परिवार ने स्कूल के विद्यार्थियों के लिए मेधावी छात्र-छात्राओं को सालाना स्कॉलरशिप की घोषणा की, जिसके अंतर्गत हर वर्ष आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा में प्रथम आए बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस वर्ष की छात्रवृत्ति दसवीं कक्षा में प्रथम आई सेजल, नवमी कक्षा में प्रथम आई पूजा और आठवीं कक्षा में प्रथम आई जाहनवी को दी गई।