निर्धन-किसान सशक्तिकरण कार्यों के बलबूते जीतेगी भाजपा, चित्रकूट में भाजपा अध्यक्ष ने जताया भरोसा

जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाई हरी झंडी

एजेंसियां— चित्रकूट

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की ओर से आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया, फग्गन ङ्क्षसह कुलस्ते, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, स्थानीय सांसद गणेश सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। श्री नड्डा ने प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट से पहली जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा को गरीब, किसान और समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण के कार्यों के बलबूते प्रदेश की जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में फिर कमल खिलाएंगे।