50MP कैमरा के साथ POCO C65 लांच, कीमत 8 हजार से भी कम

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने अपना नया स्मार्टफोन POCO C65 लांच कर दिया है। कंपनी का यह एक बजट स्मार्टफोन है। फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। POCO C65 मीडियाटेक चिपसेट के साथ आता है। फोन में HD+ डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने फोन को तीन वेरिएंट में लांच किया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जिसे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 18W पर चार्ज किया जा सकता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसका वजन 192 ग्राम है।

फोन के फीचर की बात करें तो POCO C65 में एचडी+ डिस्प्ले मिलती है जो 720X1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट स्पोर्ट दिया गया है। फोन की कीमत की बात करें तो इसके 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8499 रुपए है, जबकि 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9499 रुपए है। फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 8जीबी + 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10999 रुपए है।

फोन के कैमरा सेटअप बात करें तो इसका मैन कैमरा 50MP का है जबकि सेकेंड्री कैमरा 2MP का है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। पोको C65 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.30, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो, 3 जी और 4 जी शामिल हैं। फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।  POCO ने आश्वासन दिया है कि स्मार्टफोन को दो साल तक एंड्रॉइड ओएस और सुरक्षा अपडेट प्राप्त होंगे। फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है, और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 1,000 रुपए की छूट उपलब्ध है।