सैलानियों ने कोकसर-कुठ बिहाल में बर्फ में की मस्ती

स्नो प्वाइंट र पहुंचे पांच हजार वाहन
निजी संवाददाता-मनाली
शनिवार को अटल टनल रोहतांग होकर पर्यटक नॉर्थ पोर्टल और 22 हजार से अधिक पर्यटक कुठ बिहाली, कोकसर व सिस्सू पहुंचे। सैलानियों ने यहां पर बर्फीली वादियों को निहारा और साथ ही बर्फ के बीच खूब मस्ती की। शुक्रवार को 5113 वाहन अटल टनल के पार पहुंचे जबकि शनिवार को वहानों की संख्या बढक़र 5500 के पार हो गई। शनिवार को स्नो प्वाइंट में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रही। न्यू ईयर को लेकर पर्यटकों की संख्या और बढऩे की उम्मीद है। सोलंगनाला से लेकर अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल तक वाहनों की लंबी कतारें लगती रहीं। हालांकि अधिक देर तक सैलानियों को परेशानी नहीं आई और ट्रैफिक सुचारु रही। अटल टनल पार करने के बाद काफी संख्या में पर्यटक नॉर्थ पोर्टल के जंखर फलोंग, कुठ बिहाल व कोकसर और सिस्सू पहुंचे। टनल निहारने के बाद पर्यटकों ने कोकसर पहुंच बर्फ का दीदार किया। कुठविहाल के मैदान में भी साहसिक गतिविधियों का भी लुत्फ उठाया।

पर्यटकों ने यहां स्कीइंग और ट्यूब राइडिंग का मजा लिया। लाहुल के पर्यटन कारोबारी टशी, पलजोर, सोनम, रोहित व दीपक ने बताया कि घाटी में वर्फ हर किसी को आकर्षित कर रही है। शनिवार को पर्यटकों ने कोकसर में जिपलाइन तथा जंखर फ्लोंग में बंजी रॉकेट, जोरबिंग बाल का आनंद लिया। सैलानियों ने चंद्रा नदी के आसपास यादगार लम्हों को कैमरों में कैद किया। पर्यटकों की बढ़ती आमद देखकर पर्यटन कारोबारी खुश हैं। वहीं पर्यटन कारोबारी ने कहा कि आने वाले दिनों घाटी में अधिक पर्यटक आएंगे। एसपी लाहुल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि लाहुल घाटी में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु है। पांच हजार से अधिक पर्यटक वाहनों ने लाहुल घाटी में दस्तक दी।