परवाणू दशहरा ग्राउंड में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

एनसीसी कैडेट्स की परेड भी होंगी कार्यक्रम का हिस्सा, 10.55 बजे फहराया जएगा झंडा
निजी संवाददाता-परवाणू
औद्योगिक नगरी परवाणू में इस बार गणतंत्र दिवस समारोह भव्य तरीके से मनाया जाएगा। पहले की तरह इस बार गणतंत्र दिवस समारोह सहायक आयुक्त प्रांगण में ना होकर सेक्टर पांच स्थित दशहरा ग्राउंड में होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार सांस्कृतिक व देशप्रेम के कार्यक्रमों के अलावा पुलिस व एनसीसी कैडेट्स की परेड भी होंगी। समारोह की तैयारियों को लेकर प्रशासन द्वारा शुक्रवार को सहायक आयुक्त परवाणू महेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय नगर परिषद के सामुदायिक भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष मोनिशा शर्मा, उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा, नायब तहसीलदार मोहन लाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व पार्षद ठाकुर दास शर्मा, मनोनीत पार्षद कांता कपूर, रविंद्र गर्ग, सुखविंदर सिंह मंगा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूलों के प्रतिनिधि व परवाणू की सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने ने समारोह को लेकर अपने अपने सुझाव दिए।

बैठक के दौरान सहायक आयुक्त परवाणू महेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा उपस्थित लोगों के सामने रखी। इस दौरान गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी फिक्स की गई, वही स्कूलों से सांस्कृतिक व देश प्रेम की प्रस्तुतियां तैयार करने को कहा गया। बैठक में 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल करने का भी निर्णय लिया गया। सहायक आयुक्त परवाणू महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की 26 जनवरी को सुबह 10.55 बजे झंडा फहराया जाएगा। जिसके बाद मार्च पास्ट व परेड की जाएगी। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। उधर, बैठक के बाद सहायक आयुक्त महेंद्र प्रताप सिंह ने अन्य अधिकारियो के साथ सेक्टर 5 स्थित दशहरा ग्राउंड का दौरा किया।