डीडीयू अस्पताल में कोविड कर्मियों की कमी

कोरोना के रेगुलर सैंपल लेने और आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी देने के लिए कोविड कर्मचारियों का टोटा

सिटी रिपोर्टर—शिमला
कोविड के मरीजों के लिए शहर के अस्पताल तैयार हैं। कोविड जांच केंद्र से लेकर वार्ड में सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई हैं। इसके अलावा अस्पतालों में चिकित्सकों और कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी है, लेकिन शहर के डीडीयू अस्पताल में कोरोना के नियमित सैंपल लेने और आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी देने के लिए नियमित कोविड कर्मी नहीं है। कोरोना के मामले बढ़ते हैं, तो उपचार के लिए अस्पताल आए मरीजों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अस्पताल में पहले अस्थायी रूप से रखे कोविड कर्मी यह कार्य करते थे, अब यह काम अन्य कर्मचारियों को करना पड़ सकता है। इससे अस्पताल के अन्य कार्य प्रभावित हो सकते हैं। कोरोना फैलने के बाद दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में 25 कोविड कर्मियों की तैनाती की थी। यह कर्मचारी मरीजों के सैंपल लेने और उन्हें लैब तक ले जाने के साथ आइसोलेशन वार्ड में 24 घंटे सातों दिन ड्यूटियां देते थे। बाद में अनुबंध खत्म होने पर उन्हें हटा दिया था।

कई राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 ने कोहराम मचा रखा है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की चिंता बढऩा शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सैंपल लेने को कहा है, लेकिन नियमित रूप से इस कार्य को जमीनी स्तर पर प्रबंधन को शुरू करना मुश्किल हो गया है। कोरोना के मामले बढ़ते हैं, तो सैंपल लेने के साथ आइसोलेशन वार्ड में सेवाएं सुचारू रूप से दे पाना मुश्किल होगा। अस्पताल में पहले ही डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों का टोटा है तो ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाएं राम भरोसे ही होगी।