छात्रों ने जाना हिमाचल का इतिहास

हिमाचल प्रदेश कालेज ऑफ लॉ कालाअंब में पूर्ण राज्यत्व दिवस की धूम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब स्थित उत्तर भारत के जानेमाने व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को हिमाचल कांलेज ऑफ लॉ कालाअंब में हिमाचल के पूर्ण राजत्व दिवस को बड़े हर्षोलास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में कालेज के लॉ विभाग के बच्चों ने भाग लिया। विधि विभाग के प्रार्चाय डा. अश्वनी कुमार ने विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश के प्रशासनिक इतिहास के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के बाद पश्चिमी हिमालय के प्रांतों में 30 छोटी रियासतों, सामंती राजकुमारों और जैलदारों के एकीकरण के परिणामस्वरूप 15 अप्रैल 1948 को हिमाचल प्रदेश के मुख्य आयुक्त प्रांत का गठन किया गया था।

इस अवसर पर वाईस चेयरमैन विकास बंसल और सीईओ मन्नत बंसल भी मौजूद रहे। इसी अवसर पर सहायक प्रोफेसर अंकित ठाकुर ने हिमाचल के सांस्कृतिक विकास के बारे में बच्चों को अवगत करवाया। साथ ही हिमाचल में रोजगारों के संभावित अवसरों की बात भी की गयी। सहायक प्रोफेसर बिंद्रा ने भी बच्चों को हिमाचल के पर्यटन, कृषि एवं बागवानी विकास के ऊपर प्रकाश डाला और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।