शिमला शहर में आज और कल रहेगी पानी की कमी

बिजली कट के कारण लोगों को होगी पीने के पानी की किल्लत

सिटी रिपोर्टर—शिमला
राजधानी के जतोग में विद्युत लाइन की मेन सप्लाई में खराबी आने के कारण शहर को पेयजल देने वाले मुख्य स्रोतों से शहर को पेयजल सप्लाई नहीं मिल पाई है। शनिवार को सिर्फ 31 एमएलडी पानी मिला है, जो शहर के लिए पर्याप्त नहीं है। पूरे शहर को प्रतिदिन 41 से 45 एमएलडी पानी की जरूरत रहती है, लेकिन बिजली सप्लाई न होने के कारण शहर में शनिवार को मुख्य पेयजल स्रोतों से पंपिंग नहीं हो पाई है। ऐसे में रविवार और सोमवार को पानी की किल्लत रहने वाली है। हालांकि शिमला जल प्रबंधन निगम लगातार बिजली बोर्ड से संपर्क बनाए हुए हैं, लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का कहना है कि मेन लाइन में अधिक खराबी होने के कारण लाइन को दुरुस्त करने में अभी समय लगने वाला है। यानी रविवार शाम तक ही बिजली की सप्लाई सुचारू की जानी है। इससे जहां शहर को रविवार को पानी की कोई सप्लाई नहीं मिलने वाली हैं, वहीं इसका नुकसान सोमवार को भी लोगों को झेलना पड़ सकता है। शिमला जल प्रबंधन निगम का कहना है कि जितना भी पानी स्टोर होता रहेगा, उसके हिसाब से शहर को पानी दिया जाएगा, लेकिन यदि रविवार को भी पानी की सप्लाई नहीं मिल पाती है तो सोमवार शाम तक ही शहर के स्टोरेज टैंक को पानी स्टोर किया जाएगा और मंगलवार से पानी की किल्लत को दूर होगी।

जतोग बिजली की मेन लाइन खराब होने के कारण मुख्य स्रतों से शहर को पेयजल सप्लाई के लिए पंपिंग नहीं हो पाई है। ऐसे में रविवार को पानी की किल्लत रहेगी। यदि रविवार शाम तक बिजली की लाइन ठीक हो जाती है तो सोमवार को दिन में पानी की किल्लत रहने वाली है। ऐसे में शहर वासियों से आग्रह है कि पानी को स्टोर रखें ताकि पानी की किल्लत महसूस न हो। मंगलवार से पानी की सप्लाई सुचारू हो जाएगी।
पीपी शर्मा, एजीएम, शिमला जल प्रबंधन निगम

शहर को शनिवार को मिली पानी की सप्लाई
गुम्मा 13.22 एमएलडी
गिरी 9.65 एमएलडी
चुरोट 3.06 एमएलडी
सेओग 0.17 एमएलडी
चेयर 0.87 एमएलडी
कोटि ब्रांडी 4.17 एमएलडी
कुल 31.14 एमएलडी पानी
मिला है।