अटल टनल तीसरे दिन भी सैलानियों के लिए बंद, साउथ पोर्टल-कोकसर में चार फुट ताजा हिमपात से बिगड़े हालात

निजी संवाददाता-मनाली

अटल टनल के साउथ पोर्टल व कोकसर में चार फुट ताजा हिमपात हुआ है। इन पर्यटन स्थलों में पिछले तीन दिन से भारी हिमपात हो रहा है। अटल टनल हिमपात के चलते तीसरे दिन भी सैलानियों के लिए बंद रही। पर्यटकों को नेहरूकुंड से आगे फोर बाई फोर वाहनों के ही भेजा जा रहा है। सोलंगनाला पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है। पर्यटन कारोबारी अंशुल, दिव्यांश व सुमित ने बताया कि मंगलवार को सोलंगनाला में दिन भर हिमपात हुआ। उन्होंने बताया कि पर्यटकों ने यहां बर्फ की खेलों का आनंद लिया। दूसरी ओर रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा व कुंजुम में भारी हिमपात हो रहा है। इन ऊंचे दर्रों में पांच फुट से अधिक हिमपात हो चुका है।

दर्रों में बर्फ के पहाड़ खड़े हो गए है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि अटल टनल क्षेत्र में चार फुट से अधिक हिमपात हो चुका है, जबकि क्रम जारी है। मंगलवार को नेहरूकुंड से आगे फोर बाई फोर वाहन ही सोलंगनाला तक भेजे गए। अटल टनल के दीदार को कुछ दिन इंतजार करना होगा। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि वो पुलिस का सहयोग करें और दिशा-निर्देशों का पालन कर शांतिपूर्वक व सुरक्षित घूमने का आनंद लें।