सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से हथियार भी मिले हैं। कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। इस क्षेत्र में और पुलिस बल बुलाकर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि सुकमा जिले के बुर्कालंका इलाके में तड़के तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई। एक नक्सली मारा गया, जिसका शव पुलिस के कब्जे में है। पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने कहा कि संबंधित क्षेत्र में तलाशी अभियान और तेज किया गया है।