कार खरीदने का सुनहरा मौका, TATA ने 1.20 लाख रुपए तक घटा दी कीमतें

नई दिल्ली। अगर आप गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद किफायती होने वाली है। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने अपनी गाडिय़ों की कीमत में लगभग सवा लाख की कटौती कर दी है। टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक गाडिय़ों में लगभग 1.20 लाख रुपए की कटौती की है।

इनमें पॉपुलर गाड़ी नेक्सॉन से लेकर टिएगो तक शामिल हैं। टाटा ने नेक्सॉन EV की कीमत में 1.20 रुपए की कटौती की है। यानी की अब आप इस गाड़ी का बेस मॉडल 14.49 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा टिएगो EV के दाम 70 हजार रुपए तक किए हैं। टिएगो EV का बेस प्राइज 7.99 लाख रुपए है।