सोलन अस्पताल में खराब हुई एक्स-रे मशीन

अचानक बंद हुई मशीन के बाद इधर-उधर भटकने को विवश हुए मरीज और तीमारदार, निजी लैबों की तरफ किया रुख
निजी संवाददाता-सोलन
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में एक्स-रे मशीन खराब होने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी, जिसके कारण मरीजों को निजी लैबों का रुख करना पड़ रहा है। जानकारी के अुनसार मशीन में कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण मशीन अचानक से बंद हो गई है। मरीजों को चिकित्सक के द्वारा सुझाए गए एक्स-रे को करवाने के लिए बाहर का रुख करना पड़ गया। लेकिन यदि मरीज का एमरजैंसी में एक्स-रे करवाना पड़ जाए तो मरीज सहित तीमारदारों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ सकती है। सोलन का क्षेत्रीय अस्पताल बड़ा होने के कारण यहां पर सोलन ही नहीं सिरमौर सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों से भी मरीज उपचार करवाने आते हैं। हालांकि शनिवार को छुट्टी होने के कारण मरीजों आवाजाही नहीं हुई लेकिन यदि किसी का एक्स-रे करवाना पड़ जाए तो उसे बाहर खुली लैब का ही रुख करना पड़ेगा। एक्स-रे मशीन ओपरेटर एमएम शर्मा ने बताया कि एक्स-रे मशीन में तकनीकी खराबी आने से मशीन खराब पड़़ी है।

उन्होंने बताया कि मशीन को ठीक करने के लिए इंजीनियर ने विजिट किया है। मशीन में पार्ट डालने के बाद ही एक्स-रे हो पाएंगे। जानकारी अनुसार मशीन को ठीक करने के लिए इंजीनियर विजिट कर चुका है। लेकिन अभी पार्ट डलना बाकी है, जिसके बाद फिर से मरीजों को एक्स-रे की सुविधा मिल जाएगी। लेकिन पार्ट को कब डाला जाएगा इसका कुछ पता नहीं है। जब तक मशीन ठीक नहीं होगी मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अस्पताल में रोजाना 1200 से 1400 के बीच ओपीडी रहती है। मरीज भारी संख्या में उपचार करवाने पहुंचते हैं।