पहाड़ों पर बर्फबारी…मैदानों में झमाझम बारिश

मौसम के अचानक करवट बदलने से फिर लौट आई ठंड; बाजारों में छाई वीरानी, घरों में कैद हुए लोग

नगर संवाददाता-चंबा
जिला चंबा में बुधवार दोपहर बाद मौसम के अचानक करवट बदलने से निचले क्षेत्रों में आसमानी गर्जना के साथ झमाझम बारिश व ऊपरी पहाडिय़ों पर बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया। आसमान पर उमड़े काले बादलों से दिन में भी अंधेरा छा गया। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से ठंड दोबारा से महसूस की जाने लगी है। बारिश के चलते दोपहर बाद जिला के बाजारों में वीरानी देखने को मिली। समाचार लिखे जाने तक चंबा जिला में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था।

बुधवार सवेरे से ही चंबा जिला में बादलों व सूर्य के बीच आंख- मिचौनी का दौर शुरू हो गया। दोपहर बाद अचानक मौसम के करवट बदलते ही ठंडी हवाओं के साथ बारिश आरंभ हो गई। करीब दो घंटे तक जिला में झमाझम बारिश होती रही। उल्लेखनीय है कि पिछले दो-तीन दिनों से मौसम के साफ रहने से ठंड गायब होने लगी थी। मगर बुधवार को ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश से ठंड दोबारा से लौटती दिखी। इसके चलते जिला के लोगों के फिलहाल ठंड से पिंड छूटते नजर नहीं आ रहे हैं।