सोलंगनाला में बर्फ के दीदार का चहके सैलानी

मौसम साफ रहा तो पर्यटकों के लिए जल्द बहाल हो जाएंगे अटल टनल-रोहतांग
निजी संवाददाता-मनाली
शुक्रवार को पर्यटन नगरी मनाली में धूप खिली। धूप खिलते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थल सोलंगनाला का रुख किया। सोलंगनाला में बर्फ के दीदार को पर्यटकों का सैलाब उमड़ा। पर्यटकों ने दिन भर जमकर मस्ती की। सुबह से शाम तक पर्यटकों ने अंजनी महादेव सहित फातरु में घूमने का आनंद लिया। पर्यटकों के लिए अभी अटल टनल बंद है, लेकिन मौसम साफ रहा तो पर्यटकों के लिए टनल जल्द बहाल हो जाएगी। इसको लेक होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि मनाली के सभी पर्यटन स्थल बर्फ से ढक गए हैं। हर रोज पर्यटकों की आमद बढ़ रही है। बर्फ के दीदार को देश भर से पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं। आने वाले समय में पर्यटन कारोबार ओर गति पकड़ेगा। वहीं, इसको लेकर डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मौसम साफ रहा तो कुछ ही दिनों में अटल टनल पर्यटकों के लिए बहाल कर दी जाएगी।

सोलंगनाला की वादियों में घूमने का उठाया आनंद
पर्यटन कारोबारी लुदर, वेद राम व घनश्याम ने बताया कि सैलानियों के स्नो प्वाइंट बने पर्यटन स्थल सोलंगनाला में शुक्रवार को खूब चहलपहल रही। पर्यटकों ने खिली धूप के बीच बर्फ से ढकी सोलंगनाला की वादियों में घूमने का आनंद उठाया। हर रोज पर्यटन स्थल सोलंगनाला में डेढ़ हजार से अधिक पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं। मौसम साफ होने के चलते अन्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को पर्यटकों की संख्या अधिक रही। होटल कारोबारी रवि, राजू व विक्रम ने बताया कि होटलों में आक्यूपेंसी 55 से 60 प्रतिशत चल रही है।