एनसीसी गल्र्स बटालियन ने मनाई पीपइंग सेरेमनी

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
फस्र्ट (पहली) एनसीसी गल्र्स बटालियन सोलन के मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां आयोजित पीपइंग सेरेमनी में धर्मशाला कालेज में तैनात लेफ्टिनेंट मोनिका शर्मा को पदोन्नत कर कैप्टन बनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डा. सुमिता मुखर्जी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्राओं के सर्वांगीण विकास की बात कही।

इस अवसर पर पदोन्नत कैप्टन मोनिका शर्मा को पदोन्नति पर बधाई दी। पीपइंग सेरेमनी के उपरांत एनसीसी बटालियन के प्रमुख अधिकारियों, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ)के साथ एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता फस्र्ट एनसीसी गल्र्ज बटालियन सोलन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शंडिल ने की। इसमें एनसीसी अधिकारी, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ) मौजूद रहे। बैठक में आगामी प्रशिक्षण वर्ष की विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले एएनओ को कर्नल संजय ने प्रशस्ति पत्र और एनसीसी कैप देकर सम्मानित किया।