बर्फबारी ने खींची भीड़…रोहतांग में सैलानी ही सैलानी

अटल टनल से लाहुल भेजी फोर-बाई-फोर गाडिय़ां; मंदिरों में भी उमड़ी आस्था की महाभीड़, सोलंगनाला पहुंचे पर्यटक

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
रोहतांग टनल रोहतांग के साउथ और नोर्थ पोर्टल में हुई जाता ताजा बर्फ से देश-विदेश के सैलानी यहां खींचे चले आ रहे हैं। वहीं, ताजा बर्फबारी भी पर्यटकों को मनाली और लाहुल की ओर खींच लाएगी। घाटी पर्यटकों से गुलजार है और कारोबारी उत्साहित हैं। हालांकि ताजा बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग की ओर मात्र फोर बाई फोर वाहनों को ही भेजा गया है। लेकिन जैसे ही फिर मार्ग सभी वाहनों के लिए खुलेगा तो रौनक लौटेगी। इसके अलावा घाटी के पर्यटक स्थल ढुंगरी स्थित देवी हिडिंबा मंदिर, वशिष्ठ, नग्गर और सोलंगनाला में खासी चहलपहल है। शाम के समय मनाली के माल पर पर्यटकों की खासी तादाद देख यहां का नजारा देखते ही बन रहा है।

यहां का प्राकृतिक सौंदर्य सैलानियों को आकर्षित करता है। धार्मिक पर्यटन व साहसिक खेलें सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यही कारण है कि मनाली आज विश्व में पर्यटन के मानचित्र पर अपनी पहचान बना चुका है। ताजा बर्फबारी के चलते रोहतांग सहित समस्त ऊंची चोटियां निखर उठी हैं। मौसम के सुहावना होने से पर्यटन नगरी में देश व दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने वाले रोहतांग दर्रे में सैलानियों का मेला लगने लगा है। चोटियों में बिछी सफेदी पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। हालांकि अभी हर रोज सैंकड़ों पर्यटक बर्फ के दीदार को सोलंगनाला और आसपास के पर्यटन स्थलों में पहुंच रहे हैं। बर्फबारी के बाद अब कुल्लू-मनाली की वादियों में और सैलानी उमडऩे की उम्मीद है।