रोहतांग की चोटियों पर तीन इंच हिमपात, सैलानियों की मस्ती

ठंड का प्रकोप बढ़ा

निजी संवाददाता-मनाली
रविवार को एक बार फिर रोहतांग सहित सभी दर्रों पर तीन इंच हिमपात हुआ है। रोहतांग, शिंकुला, कुंजुम, बारालाचा और तंगलंगला दर्रे पर हिमपात का क्रम जारी रहा जबकि घाटी में बारिश हुई। मौसम के बदले मिजाज के चलते पर्यटन नगरी मनाली में ठंड बढ़ गई है। अटल टनल रोहतांग के दोनों पोर्टल में बर्फ के हल्के फाहे गिरे।

वीकेंड के चलते पर्यटन स्थलों में पर्यटकों का मेला लग गया। बैसाखी पर्व के चलते बहुत से पर्यटक मनाली पहुंचे। हालांकि सोमवार से पर्यटक वापसी की राह पकड़ लेंगे, लेकिन इस सप्ताह पर्यटन कारोबार बेहतर रहा। रविवार को सोलंगनाला के अंजनी महादेव, फातरु, गुलाबा, अटल टनल के साउथ व नार्थ पोर्टल में बर्फ के फाहे गिरे। पर्यटकों ने दिन भर पर्यटन स्थलों में बर्फ की खेलों का आनंद लिया।