साइकिल रैली से वोटिंग पर अलख

कुल्लू शहर में निकली जागरूकता रैली

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला निर्वाचन विभाग कुल्लू व कुल्लू साइकलिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आज मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए तथा कुल्लू जिला में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से पैडल फॉर डेमोक्रेसी के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया ।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू अश्विनी कुमार ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। रैली में 5 वर्ष के नन्हे साइकिलिस्ट भी मतदान का संदेश देते दिखे । साइकिल रैली को दो वर्गों में बांटा गया था 15 वर्ष आयु तक के बच्चों ने रथ मैदान से एसपी ऑफिस, कॉलेज चौक होते वापिस रथ मैदान तक साइकिल रैली निकाली जबकि के15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के साइकिलिस्टों द्वारा रथ ग्राउंड से गदोरी वर्कशाप तक व वापिस मौहल कुल्लू तक रैली निकाली जहां बीएलओ व नए युवा मतदाताओं द्वारा साइक्लिस्टो का स्वागत किया गया।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार ने रैली में भाग लेने वाले साइकिलिस्टों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। रैली में 5 वर्ष से 30 वर्ष तक के युवाओं ने भाग लिया।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कमार ने कहा कि पैडल फॉर डेमोक्रेसी के तहत आयोजित साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को पहली जून को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है । उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि सभी स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, स्वीप दल के सहायक अधिकारी श्यामलाल हांडा सहित जिला स्वीप के सदस्य व अन्य कई लोग उपस्थित रहे।