बास्केटबॉल में घुमारवीं कालेज विजेता

डुंगरी स्कूल मे आयोजित कैंप में घुमारवीं कालेज के एनसीसी कैडेट्स का प्रदर्शन रहा सराहनीय

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
राजकीय कालेज घुमारवीं की एनसीसी आर्मी विंग यूनिट 4 एचपी कंपनी, हमीरपुर के कैडेट्स ने एनसीसी के वार्षिक कैंप में शानदार प्रदर्शन किया। यह कैंप दस दिवसीय कैंप एनसीसी आर्मी विंग यूनिट चार एचपी (आई) कंपनी, हमीरपुर द्वारा 17 से 26 मई तक जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी जिला हमीरपुर में आयोजित किया गया था। शिविर में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा एनआईटी हमीरपुर के लगभग 600 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।

कैंप के दौरान ड्रिल, शूटिंग, खेलकूद तथा सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। घुमारवीं महाविद्यालय के छात्र एनसीसी कैडेट्स ने बास्केटबॉल में प्रथम स्थान तथा समुह गान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कालेज की एनसीसी छात्राओं ने वॉलीबॉल में प्रथम स्थान, एकल गान में प्रथम स्थान, समूह गान में प्रथम स्थान तथा ड्रिल में अंडर ऑफिसर कृतिका कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कैडेट शिया कुमारी को हारमोनियम वादन तथा गायन के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। कैंप के दौरान प्री आरडीसी कैंप के लिये पांच कैडेट्स का चयन हुआ है, जिनमें सीनियर अंडर ऑफिसर राहुल, अंडर ऑफिसर कृतिका कुमारी, सार्जेंट शिवम, एलसीपीएल आंचल तथा कैडेट शिया शामिल हैं। कालेज के प्राचार्य राम कृष्ण ने इस उपलब्धि पर एनसीसी कैडेट्स को बधाई दी।