घुमारवीं स्कूल ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

घुमारवीं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) घुमारवीं में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन उप प्रधानाचार्या डॉ. अरविंद कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

इस जागरूकता रैली में एनएसएस युनिट के सभी स्वयंसेवियों तथा जमा एक व जमा दो कक्षा के सभी छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। रैली का आयोजन विद्यालय परिसर से लेकर गांधी चौक तक किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र संख्यान ने बताया कि इन रैलियों के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया जाएगा और समाज में शत प्रतिशत मतदान करने की जागृति पैदा होगी।