Himachal Election: चैतन्य शर्मा ने दौलतपुर चौक बाजार में निकाली रैली

निजी संवाददाता-मुबारिकपुर
गगरेट विधानसभा उपचुनाव हेतु प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे यह सीट हॉट बनती जा रही है। शुक्रवार शाम को चैतन्य शर्मा ने दौलतपुर चौक बाजार में रैली निकालते शक्ति प्रदर्शन किया, ताकि चुनावी हवा को अपने पक्ष में करके अपनी जीत सुनिश्चित कर सकें। इस दौरान चैतन्य शर्मा पर खूब पुष्पवर्षा हुई साथ ही नारे लगाकर समर्थको ने रैली में जोश भरा, जिससे चैतन्य शर्मा गदगद दिखे। उधर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह 25 मई दिन शनिवार को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत अंब में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं, जिसके लिए चैतन्य शर्मा ने मंडल गगरेट भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके रणनीति बनाई ताकि रैली को यादगार बनाया जा सके।

चैतन्य शर्मा ने. बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अगुवाई में आयोजित की जा रही इस रैली से भाजपा के पक्ष में जबरदस्त लहर उठेगी जो कांग्रेस के मंसूबो पर पानी फेरते हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत को सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह को सुनने के लिए हर वर्ग के लोगों में जबरदस्त उत्साह है और भाजपा मंडल गगरेट के हर वूथ से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस रैली में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जेएंडके से धारा 370 का खात्मा करने वाले एवं अयोध्या राम मंदिर बनबाने में अहम भूमिका निभाने वाले, ट्रिपल तलाक का खात्मा कर महिलाओ को आजादी दिलाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में पहुंचकर उनके देशहित के कार्यों के लिए आभार जतायें। उधर चैतन्य शर्मा ने शुक्रवार को सलोह बैरी, जोह, वेह, डंगोह खास में चुनाव प्रचार किया।