जेपी नड्डा कल कुनिहार में करेंगे जनसभा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा में सोलन से 15 हजार कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुनिहार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के 18 मई को कुनिहार के दौरे को लेकर गुरुवार को राज्य सभा के सांसद व प्रदेश महामंत्री प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने पत्रकारवार्ता में कहा कि उनका यह दौरा ऐतिहासिक होगा तथा सोलन जिले से 15 हजार की भीड़ इस मौके पर जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश में हुए अभूतपूर्व विकास और राष्ट्रहित के दम पर लोकसभा चुनाव में मैदान में है। कांग्रेस जैसी पार्टी के पास न तो नीयत है और न ही नीति है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 18 मई को हिमाचल आ रहे हैं और एक नहीं बल्कि तीन-तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान सुबह 11 बजे वह चंबा, दोपहर एक बजे रैहन (कांगड़ा) और दोपहर बाद तीन बजे कुनिहार (सोलन) में जनसभा करेंगे।

इस जनसभा को सफल बनाने के लिए न केवल अर्की मंडल बल्कि जिला पदाधिकारी सामूहिक रूप से कार्य कर रहे हैं। प्रो. सिकंदर ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव भाजपा विकास के मुद्दे पर लड़ रही है जबकि दूसरी ओर इंडी गठबंधन मुद्दाविहीन है। कांग्रेस पार्टी के पास न तो नेता है, न ही नीति और न ही नीयत है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में एक से बढक़र एक लीडर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो अब देश नहीं बल्कि दुनियाभर में एक स मानीय व विश्व नेता के रूप में स्वीकार कर लिए गए हैं।