जलेब के साथ कुथाह मेले का समापन

एसडीएम थुनाग ललित कुमार पोसवाल ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
निजी संवाददाता- थुनाग
सराज घाटी के कुथाह में मनाए जाने वाला प्रसिद्ध ऐतिहासिक जिला स्तरीय कुथाह मेले का समापन मंगलवार को विधिवत रूप से हुआ । मेले के समापन पर देवी देवताओं की एक भव्य जलेब का आयोजन किया गया। इस मेले में सराज के देव ब्रह्मदेव तुंगासी, महामाया, भूमासी और देव श्रृंगऋ षि की भव्य जलेब का आयोजन किया गया। जलेब में देवी देवताओं के साथ देवता कमेटी के सभी लोग मौजूद रहे। 22 मई से लेकर 30 मई तक चलने वाले जिला स्तरीय कुथाह मेले में प्रशासनिक तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम थुनाग ललित कुमार पोसवाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कुथाह मेले के समापन के दौरान क्षेत्र के लोगों ने पहाड़ी नाटी डाली।

मेले में गुच्छी के गिरे दाम
कुथाह मेला गुच्छी के व्यापार के लिए प्रसिद्ध माना जाता है लेकिन इस वर्ष गुच्छी के दाम औंदे मुंह गिर गए हैं। जहां गुच्छी 12 से लेकर 18 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकती थी। इस बार कुथाह मेले में गुच्छी चार हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से ही बिकी।