Road Accident: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी पिकअप, 15 मजदूरों की मौ*त, 7 घा*यल

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भीषण सड़क हादसा पेश आया है। यहां सोमवार को एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिकअप में सवार 15 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा कुकदूर थाना के बाहपाली गांव के पास पेश आया है। बातया जजा रहा है कि हादसे के सयम यह सभी मजदूर तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए हुए थे। जंगल से वापस आते समय उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा पेश आया है। कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है।