संदेशखाली रेप मामला मनगढ़ंत, TMC ने की शिकायत

टीएमसी ने सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत

एजेंसियां — कोलकाता

तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखाली मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। टीएमसी ने गुरुवार को अपनी शिकायत में कहा कि संदेशखाली में महिलाओं से रेप के आरोप मनगढ़ंत थे। उनकी शिकायत एक स्टिंग वीडियो पर आधारित है। इसमें संदेशखाली में भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाधर कयाल कहते दिख रहे हैं कि सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी नेताओं के खिलाफ रेप के झूठे आरोपों की साजिश रची थी। टीएमसी ने चार मई को सोशल मीडिया पर एक स्टिंग वीडियो जारी किया था। इसमें गंगाधर कयाल ने दावा किया था कि भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के कहने पर शाहजहां शेख सहित टीएमसी के तीन नेताओं पर यौन उत्पीडऩ के झूठे आरोप लगवाए गए थे।

हिडन कैमरो से बनाए गए वीडियो में भाजपा के दो नेता गंगाधर कोयल और शांति दुलोई दावा करते दिख रहे हैं कि संदेशखाली में महिलाओं ने गैंगरेप के जो आरोप लगाए थे, वे सभी झूठे हैं। टीएमसी नेता के घर हथियार भी भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के कहने पर रखे गए। इस वीडियो में संदेशखाली की एक विक्टिम जाबा रानी सिंघा भी नजर आईं। वह रेप न होने का दावा कर रही हैं। वह कहती हैं कि मेरे साथ रेप नहीं हुआ। हमसे एक लेटर पर साइन कराया था। उसमें सब अंग्रेजी में लिखा था, इसलिए कुछ समझ नहीं आया। हमें आंदोलन में शामिल होने के लिए दो हजार रुपए दिए थे। वीडियो सामने आने के बाद टीएमसी ने भाजपा पर हमला बोल दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्टिंग वीडियो को लेकर कहा कि मैं काफी पहले से कह रही हूं कि संदेशखाली की पूरी घटना प्री-प्लान्ड थी। अब सच सामने आ गया है। ममता ने नादिया जिले के चकदह में एक चुनावी रैली में कहा कि भाजपा ने संदेशखाली की पूरी कहानी लिखी थी। उन्होंने सत्ता की चाह में हमारी मां-बहनों की इज्जत बेच दी।