श्री चैतन्य इंस्टीच्यूट ने नवाजे टॉपर्स

हिमाचल की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन पर सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— चंडीगढ़

श्री चैतन्य शिक्षण संस्थान हाल ही में घोषित हिमाचल प्रदेश बोर्ड परिणामों में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को हार्दिक बधाई देता है। संस्थान ने बैजनाथ, हमीरपुर और सरकाघाट के स्कूलों में इन छात्रों की असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किए। श्री चैतन्य केंद्र प्रमुख, श्री खेड़ल ने टॉपरों को पुरस्कार प्रदान किए और उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने 5 मई को होने वाली उनकी आगामी नीट परीक्षा के लिए भी शुभकामनाएं दीं। बैजनाथ, कांगड़ा जिले के भारती विद्यापीठ स्कूल से कामाक्षी शर्मा, रिदम और ईशा को उनके उत्कृष्ट परिणामों के लिए सम्मानित किया गया। हमीरपुर के एसडी पब्लिक स्कूल से श्रुति और सरकाघाट के सरकाघाट पब्लिक स्कूल से पलक को उनके शैक्षणिक उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोहों ने टॉपरों को अपने मूल्यवान ज्ञान और अध्ययन रणनीतियों को अपने साथियों के साथ साझा करने का एक मंच प्रदान किया।

ज्ञान और अनुभव का यह आदान-प्रदान शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक मूल्यवान संसाधन के रूप में कार्य करता है। विद्यालय प्रधानाचार्य ने भी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। श्री चैतन्य, एक प्रमुख संस्थान जो आईआईटी जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए जाना जाता है, पूरे बोर्ड में शैक्षणिक सफलता का जश्न मनाने में दृढ़ विश्वास रखता है।