तीन पाकिस्तानी ड्रोन पकड़े, हथियार भी धरे

गुरदासपुर और तरनतारन में बीएसएफ ने हथियार भी धरे

निजी संवाददाता-जालंधर

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के जिला गुरदासपुर और तरनतारन से तीन पाकिस्तानी ड्रोन और एक पिस्तौल बरामद किए हैं। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में एक ड्रोन की मौजूदगी के बारे में बीएसएफ को सूचना मिली। सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवान संदिग्ध इलाके में पहुंचे और व्यापक तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान गुरदासपुर जिले के चौंतरा गांव से सटे खेत से एक ड्रोन को सफलतापूर्वक बरामद किया गया। बरामद ड्रोन चीन का बना हुआ है, जिसकी पहचान डीजेआई फैंटम-4 के रूप में की गई है। बीएसएफ ने जिला अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में एक संदिग्ध पैकेट की मौजूदगी के बारे में अपनी खुफिया शाखा को इसकी सूचना दी, जिसके आधार पर बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और संदिग्ध क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

तलाशी के दौरान जवानों ने तरनतारन जिले के गांव-कलसियां से सटे कटे हुए खेत में धातु की अंगूठी के साथ पीले रंग का एक पैकेट बरामद किया। पैङ्क्षकग खोलने पर एक पिस्टल बिना मैगजीन की निकली। जब बीएसएफ की टुकडिय़ां जिला तरनतारन में सीमा बाड़ से आगे के क्षेत्र में गश्त लगा रही थी तभी एक रीपर मशीन के नीचे किसी वस्तु के रगडऩे की आवाज सुनाई दी, जो सीमा बाड़ के आगे गेहूं के खेत में पुआल बना रही थी। बीएसएफ पार्टी ने मशीन के पास पहुंचकर उसे रोका और पाया कि एक ड्रोन रीपर के नीचे पड़ा हुआ है और गेहूं के खेत में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत में पाया गया है। बरामद ड्रोन की पहचान चीन निर्मित डीजेआई माविस 3 क्लासिक के रूप में की गई है। बरामद ड्रोन की पहचान चीन निर्मित डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके के रूप में की गई है।