Vivo Y18 भारत में लांच, कीमत 10 हजार से भी कम

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y18 लांच कर दिया है। कंपनी का यह एक बजट स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत करीब 10 हजार रुपए है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में डुअल रिंग डिजाइन दिया गया है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लांच किया है। इसके 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8999 रुपए है। वहीं, 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9999 रुपए है। फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 6.56 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है।

Vivo Y18 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का मेन प्राइमरी कैमरा और एक VGA सेंसर और एलसीडी फ्लैश मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ में 15W की फास्ट चार्जिंग, USB टाइप सी पोर्ट दिया गया है। कंपनी का यह एक 4जी स्मार्टफोन है।