गरली में एके 47 की शूटिंग

गरली  – गरली के निकटवर्ती गांव चंबापतन पुल पर देर रात अचानक कुल्हाडी से एक व्यक्ति का बेहरमी से कत्ल हो गया। असल में यह कत्ल कोई सच में नहीं हुआ बल्कि इन दिनों धरोहर गांव गरली में बॉलीवुड हिंदी फिल्म एके 47 की शूटिंग चल रही है।

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कपिल शर्मा शो के मसहूर एक्टर चंदू चाय वाले के नाम से फैमस चंदन प्रभाकर के ऊपर यहां चंबापतन पुल पर कई शाट फिल्माए गए जिसमें चंदन प्रभाकर द्वारा बिलियन के सहयोगी को कत्ल करने का शाट लिया गया। लिहाज़ा गरली में विगत करीब पांच दिनों से लगातार मुबईं से बालीवुड की टीम गरली में अपना डेरा जमाए हुए है